Vistaar NEWS

CG News: CM साय के मीडिया सलाहकार ने दीपक बैज को दी भूपेश बघेल की संगत छोड़ने की सलाह, पिकनिक वाले बयान पर साधा निशाना

CG News

पंकज झा ने शेयर कि तस्वीर

CG News: बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने निशाना साधा था, उन्होंने इसे सरकार का पिकनिक कहा था. इस पर पलटवार करते हुए सीएम विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने एक्स पोस्ट कर दीपक बैज पर पलटवार किया है.

पंकज झा ने दीपक बैज को दी भूपेश की संगत छोड़ने की सलाह

सीएम विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने लिखा कि आइये दीपक बैज जी, आपको बताता भी हूं और याद भी दिलाता हूं कि पिकनिक किसे कहते हैं! याद आया या तारीख समेत बतायें? तारीख 4 अप्रैल 2021 थी. बस्तर में हमारे वीर जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे थे. कुल 22 वीरों ने शहादत दी थी उस दिन। असम में चुनाव का दौर था. आप उसी बस्तर से सांसद थे, जबकि बगल में दिख रहे सज्जन मुख्यमंत्री थे छत्तीसगढ़ के। दोनों दिन भर की ‘चुनावी थकान’ इस तरह हास-परिहास कर उतार रहे थे असम में। इधर शहीद वीरों के शवों को एकत्र करना, गिना जाना जारी था.

ये भी पढ़ें- CG News: खैरागढ़ में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, अस्पताल के सामने लगा कूड़े का अंबार….

Exit mobile version