CG News: CM विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे के बाद हमेशा छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो जाती हैं. मंगलवार को BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा के साथ मीटिंग के बाद CM साय दिल्ली से लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सब होगा लेकिन इंतजार करना होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्रियों का मंत्रिमंडल हो सकता है.
मंत्रिमंडल को लेकर CM साय ने कही बड़ी बात
हरियाणा के फॉर्मूला पर छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर CM विष्णु देव साय ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा- ‘सब होगा, लेकिन इंतजार करना पड़ेगा. आज की बैठक में संगठन को लेकर चर्चा हुई है. ‘
इंवेस्टर समिट की दी जानकारी
इसके अलावा सोमवार को हुई इंवेस्टर समिट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा- ‘कल देश की राजधानी दिल्ली में इंवेस्टर समिट का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उद्योग जगत के करीब 150 उद्योगपति शामिल हुए थे. उनके सामने प्रदेश की नई उद्योग नीति 2024 के बारे में जानकारी दी गई. इससे लोग प्रभावित हुए और करीब 15000 करोड़ के निवेश की सहमति तत्काल बनी. प्रदेश की उद्योग नीति से आने वाले समय में और भी लोग आएंगे और निवेश करेंगे.’
क्या है हरियाणा फॉर्मूला?
हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह ही कुल 90 विधानसभा सीट हैं. हाल ही में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए हैं. नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हो गए. छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा फॉर्मूला 13 (मंत्री)+1 (मुख्यमंत्री) को लागू कर तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में 12+1 फॉर्मूला लागू है.
कैसे तय होती है मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या?
साल 2003 में केंद्र सरकार द्वारा किए गए संविधान संशोधन के तहत बड़े राज्यों में कुल विधायकों के 10% और छोटे राज्यों में 15% विधायक मंत्रिमंडल के लिए सीमित कर दिए गए हैं. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में यह संख्या 13 तक सीमित कर दी गई थी. वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा के मुताबिक प्रदेश में 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bilaspur: सौतेले पिता ने की 6 साल के बच्चे की हत्या, जंगल में फेंकी लाश