Vistaar NEWS

CG News: किसानों के लिए खुशखबरी! MSP पर धान खरीदी की अतिरिक्त राशि को मंजूरी, साय कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले

cg_cabinet_meet

छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग

CG News: CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई. बजट सत्र से पहले हुई इस मीटिंग में आगामी बजट को लेकर चर्चा हुई. साथ ही किसानों को MSP पर धान खरीदी की अतिरिक्त राशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसके अलावा कई अहम फैसले भी लिए गए. पढ़ें डिटेल-

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी है. कैबिनेट बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों से उपार्जित धान की शेष राशि का भुगतान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ को स्वीकृत अतिरिक्त शासकीय प्रत्याभूति राशि 3300 करोड़ रुपए की अनुमति का अनुमोदन किया गया.

बीजों की उपलब्धता के लिए फैसला

कैबिनेट बैठक में राज्य के किसानों को नवीन उन्नत किस्मों और गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार क्रय नियम-2002 के नियम 4 में छूट प्रदत्त संस्थाओं की सूची में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत सर्वप्रथम बीज का उपार्जन बीज निगम द्वारा राज्य के पंजीकृत बीज उत्पादक किसानों से किया जाएगा. इसके बाद आवश्यकता की पूर्ति के लिए राज्य की बीज उत्पादक सहकारी समितियों, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के बीज उत्पादन करने वाले उपक्रमों, नाफेड, म.प्र. बीज महासंघ की समितियां, भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में इम्पैनल्ड सेंट्रल नोडल सीड एजेंसी के रूप में चयनित संस्थाओं को बीज निगम द्वारा जारी ऑफर लेटर में से न्यूनतम मूल्य प्रस्तुत करने वाली संस्था या एजेंसी से किया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election 2025: 10 नगर निगमों में सभापति चयन के लिए BJP ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

Exit mobile version