Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में दीपावली की धूम; CM साय, डिप्टी CM साव-शर्मा ने शुभकामनाएं देकर की समृद्धि की कामना

cg news

CM साय ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

CG News: देश भर में हर्षोल्लास के साथ आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी दीपावली की धूम है. दीपों के इस त्योहार पर CM विष्णु देव साय, डिप्टी CM अरुण साव, डिप्टी CM विजय शर्मा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

CM विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएं

CM साय ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘आप सभी प्रदेशवासियों को दीपों के महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपक का प्रकाश आप सभी के जीवन में उजाला लाए और हमारा छत्तीसगढ़ विकास एवं समृद्धि के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ता रहे. इस पावन अवसर पर माँ लक्ष्मी और भांचा राम से सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं.’

डिप्टी CM साव ने दी शुभकामनाएं

डिप्टी CM अरुण साव ने प्रदेशवासियों को दिवाली शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘आप सभी को प्रकाश एवं खुशियों के महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे. यह पावन पर्व सभी के जीवन को सुख-समृद्धि से प्रकाशित करे.’

डिप्टी CM विजय शर्मा ने की सुख-समृद्धि की कामना 

डिप्टी CM विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिवाली आपके जीवन में सुख, समृद्धि, और खुशियों का उजाला लेकर आए. शुभ दीपावली! ‘

विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

दिवाली के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बधाई देते हुए कहा- ‘भगवान श्री राम और माता जानकी के वनवास उपरांत अवध आगमन का महापर्व दिवाली के इस शुभ अवसर पर समस्त जगत को ढेरों मंगलकामनाएं. 5 शताब्दी के बाद अवध में जब प्रभु श्री राम दीपों के उत्सव में स्थापित हैं, तब यह पावन पर्व सारे विश्व में सुख-समृद्धि और शांति का संदेश लेकर आये ऐसी प्रार्थना करता हूं. ‘

पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘खुशहाली का वास हो’

दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘दीपोत्सव के पावन पर्व दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपावली का यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से आलोकित करे. धन की देवी मां लक्ष्मी और प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की कृपा से हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का वास हो. शुभ दीपावली’

 

Exit mobile version