Vistaar NEWS

CG News: 76वें NCC सेलिब्रेशन डे कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, बोले- हम युवाओं के योगदान से विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे

CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 76वें NCC सेलिब्रेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने NCC परेड की सलामी ली. इसके बाद सभा को संबोधित किया.

हम युवाओं के योगदान से विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे – CM

सीएम साय ने NCC के 76वें सेलिब्रेशन डे की बधाई दी. उन्होंने कहा कि, NCC की परेड देखना बेहद सुखद अनुभव है. NCC युवाओं का चरित्र निर्माण करता है. NCC में बालिकाओं की भूमिका बढ़ रही है, यह छत्तीसगढ़ के लिए प्रसन्नता की बात है. बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है. हम युवाओं के योगदान से विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- CG News: खैरागढ़ में धारदार चाकू से हुई युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

NCC कैडेट को मिलेगा हवाई उड़ान का प्रशिक्षण            

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, नई औद्योगिक नीति में अग्निवीरों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं. NCC कैडेट को हवाई उड़ान का अनुभव और प्रशिक्षण दिया जाता है. बिलासपुर, जगदलपुर में भी हवाई पट्टियां हैं. वहां भी कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा सकता है.

Exit mobile version