Vistaar NEWS

CG News: महाकुंभ हादसे पर CM विष्णु देव साय ने जताया दुख, लोगों से की संयम बनाए रखने की अपील

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: प्रयागराज के महाकुंभ मेले (Mahakumbh Fair) में संगम तट पर देर रात करीब 1.30 बजे भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. इसी बीच सीएम विष्णु देव साय ने इस घटना पर दुख जताया है और संयम बनाए रखने की अपील की है.

सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर जताया दुख

सीएम विष्णु देव साय ने प्रयागराज में हुए हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने X में पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुम्भ में संगम तट पर घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

सीएम ने की संयम बनाए रखने की अपील

सीएम विष्णु देव साय ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि संयम बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं पुण्य स्नान करें.

महाकुंभ में आधी रात मची भगदड़

बता दें कि तीर्थराज नगरी प्रयागराज में महाकुंभ (Maha kumbh) में स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. आज मौनी अमावस्या के मौके पर संगम के तट पर स्न्नान के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु जुटे. स्नान से पहले ही मंगलवार रात करीब 1.30 बजे संगम तट पर सेक्टर 4 में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई की मौत की आशंका जताई जा रही है.

Exit mobile version