Vistaar NEWS

CG News: दिल्ली रवाना हुए CM विष्णु देव साय, कहा- महाराष्ट्र और झारखंड में NDA को मिल रही अच्छी सफलता

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: CM विष्णुदेव साय आज दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली के भरतमंडपम में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए को अच्छी सफलता मिल रही है. दोनों जगह भाजपा की सरकार बन रही है.

महाराष्ट्र और झारखंड में NDA को मिल रही अच्छी सफलता – CM

उन्होंने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक एम्फी थियेटर-1 भरतमंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 21 नवंबर को दोपहर 1.45 बजे नियमित विमान से रायपुर लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में एनडीए को अच्छी सफलता मिल रही है. ईवीएम पर लांछन लगाना कांग्रेस और उसके साथियों की पुरानी आदत है.

महाराष्ट्र और झारखंड में आज हो रहा मतदान

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. आपको बता दें कि झारखंड में ये दूसरे चरण का चुनाव है जिसमें राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहीं, महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को ही एक चरण में वोटिंग होगी। इस अहम दिन को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र और झारखंड वोटर्स से खास अपील की है.
ये भी पढ़ें- Raipur Double Murder Case: रायपुर में डबल मर्डर केस पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा रोड किया बंद

EVM को लेकर कांग्रेस पर किया पलटवार

कांग्रेस के चुनाव परिणाम को लेकर ईवीएम को दोष पर कहा कि यह लोग कई बात यह बात बोल चुके हैं. हारते हैं तो पूरा दोष ईवीएम को देते हैं, और जीतते हैं, तो उनके लिए सब सही हो जाता है.
Exit mobile version