CG News: सीएम विष्णु देव साय आज रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित जनजातीय समाज के संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और कांग्रेस के विवाद वाले वायरल वीडियो पर तंज कसा.
जनजाति समाज सनातन समाज का उद्गम – सीएम विष्णु देव साय
जनजातीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय के कहा कि कार्यक्रम के लिए उच्च शिक्षा विभाग को बधाई देता हूं. जनजातीय को लेकर 40 दिनों तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम हुआ. बहुत महत्वपूर्ण विषय है, आदिवासी समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली और समृद्ध रही है सनातन संस्कृति और जनजाति संस्कृति एक साथ प्रारंभ हुआहै जनजाति समाज और सनातन के साथ राम का नाम जुड़ा है. जनजाति समाज सनातन समाज का उद्गम है.
ये भी पढ़ें- Raipur दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने ली शपथ, CM साय रहे मौजूद
प्रभु श्री राम ने छत्तीसगढ़ में बिताए 10 साल
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने 10 साल छत्तीसगढ़ में बिताया है. जनजाति समाज के लोगों के साथ राम ने समय बिताया है. पेड़ पौधों में भी जनजाति समाज ईश्वर को देखता है. जनजाति समाज के लोग फसल में देखते हैं.जनजाति समाज से अन्य समाज के लोगों को सीखना चाहिए. जनजाति समाज में दहेज के नाम पर बहू बेटियां कभी नहीं जलती. जनजाति समाज को आगे बढ़ाने का काम अटल बिहारी वाजपेई ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासीयों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों के दांत खट्टा कर दिए. आदिवासी गांव को बेहतर बनाने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये पीएम मोदी ने दिया है.