CG News: छत्तीसगढ़ में गौ हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात रायपुर के मोमिन पारा में गौकशी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ था. यहां के एक घर में गौ मांस काटने का काम चल रहा था. वहीं इस मामले के बाद सीएम विष्णु देव साय ने गौमांस बिक्री पर कड़ी चेतावनी दी है.
सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें – विष्णु देव साय
राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री पर सीएम विष्णु देव साय ने कड़ी चेतवानी दी है, उन्होंने कहा कि गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें. ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है. यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रायपुर में घर में चल रहा था गौ मांस काटने का काम
बता दें कि बुधवार देर रात राजधानी के मोमिन पारा में गौकशी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ. यहां के एक घर में गौ मांस काटने का काम चल रहा था. गौ सेवकों की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौ मांस के टुकड़े जब्त की है. इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली थी
कल 6 लोगों की हुई थी गिरफ़्तारी
गौमांस मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तार हुई है, SSP लाल उमेद सिंह ने गौ मांस विक्रेताओं का खुलासा किया, उन्होंने बताया कि 226 किलों गौ मांस जब्त किया गया है. मौके से गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार/चाकू, तराजू बरामद किया गया है. एक डायरी बरामद किया गया है, इसमें बिक्री का हिसाब किताब है.