Vistaar NEWS

CG News: CM की पत्नी कौशल्या साय ने झारखंड चुनाव में संभाला मोर्चा, BJP के पक्ष में किया प्रचार

CG News

कौशल्या साय ने किया प्रचार

– कुंदन सिंह

CG News: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी चुनावी ताकत बढ़ाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय ने चुनावी मोर्चा संभालते हुए सिमडेगा जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की. वहीं सिमडेगा जिले के कूटमकछार, डुमरडीह, दर्री पारा, चाडरी मुंडा, मेसना और बनगांव जैसे महत्वपूर्ण गांवों में आयोजित चुनावी सभाओं में कौशल्या साय ने उपस्थित जनता को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही, भाजपा के घोषणापत्र के बारे में भी लोगों को बताया.

BJP प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा के पक्ष में किया प्रचार

कौशल्या साय ने विशेष रूप से भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि उनकी जीत से क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन दें ताकि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।अपने संबोधन में श्रीमती साय ने मोदी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न जनकल्याणकारी कदमों, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, और किसानों के लिए समर्थन मूल्य की योजनाओं का जिक्र किया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, जूनियर स्टूडेंट्स के मुंडवाये सिर, IMA करेगा CM से शिकायत

झारखंड के विकास के लिए BJP का साथ देने की कही बात

इसके अलावा, उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, किसानों के धान की समर्थन मूल्य 3100 रुपए क्विंटल,तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मजबूत कदम उठाने का वादा किया गया है. कौशल्या साय ने कहा कि,  झारखंड के विकास के लिए हमें भाजपा के साथ खड़ा होना होगा.

Exit mobile version