Vistaar NEWS

CG News: कांग्रेस ने 10 जिलों में की जिला अध्यक्ष की नियुक्ति, लिस्ट में इनके नाम शामिल

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 10 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इसे लेकर AICC से आदेश जारी किया है. जिसमें बालोद में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) नत्थूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृहतलहरे, सारंगढ़-बिलागढ़ में ताराचंद, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष बनाए गए हैं.

हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को विधानसभा, लोकसभा के बाद निकाय और पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद लगातार संगठन में बदलाव की मांग उठ रही थी. जिसके बाद अब जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें- साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार, पहली बार प्रदेश के साहित्यकार को मिलेगा ये सम्मान

सचिन पायलट ने दिए थे संकेत

हाल ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट राज्य के दौरे में आए थे. इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि खाली पदों को भरा जाएगा. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी कई बार दिल्ली को दौरा कर चुके थे. जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस अपने संगठन में बदलाव कर सकती है.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर Chhattisgarh में सियासत, कांग्रेस ने पूछा- ‘क्या बिहार में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ दिवस?

प्रदेश अध्यक्ष बदलने की भी अटकलें

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. भूपेश बघेल के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद से यह दावा किया जा रहा है कि दीपक बैज की जगह सीनियर नेता टीएस सिंहदेव को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.

Exit mobile version