CG News: आज कांग्रेस की धान खरीदी केंद्र चलो अभियान की हुई शुरुआत हुई है. जिला कांग्रेस कमेटी ने धरसीवा धान खरीदी केंद्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. धान खरीदी का दौरा करने को लेकर रायपुर के अभियान प्रभारी पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि आज से अभियान शुरू हुई है. अभियान के पहले दिन रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के नेता आज धरसींवा और साकरा धान खरीदी केंद्र का दौरा किया.
अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी होगा – धनेन्द्र साहू
चूंकि किसान आज परेशान है, टोकन नहीं मिल रहा है, बोरा नहीं मिल रहा है, धान का उठाव नहीं हो रहा है, सिस्टम कॉलेपस हो गया है. सरकार धान खरीदना नहीं चाहती है. धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के बाद हम लोग सरकार को सिस्टम दुरुस्त नहीं हुआ तो आगे घेराव प्रदर्शन और आंदोलन भी कांग्रेस करेगी.
ये भी पढ़ें- CM साय ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की जारी, 70 लाख महिलाओं के खातों में गए पैसे
1 साल पूरे होने पर सरकार पर साधा निशाना
सरकार को जनादेश मिले 1 साल पूरे होने पर पूर्व मंत्री ने कहा ये जीत का जनादेश नहीं, EVM मशीनों में छेड़छाड़ का जनादेश है. ये जीत का जनादेश नहीं, EVM मशीनों में छेड़छाड़ के कारण भाजपा की जीत हुई थी. बेहतर होता कि ये सरकार के 1 साल पूरे होने पर भाजपा अपनी उपलब्धि गिनाती.
वहीं गौ सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर बोले धनेंद्र साहू ने बोला कि साल भर से भाजपा सरकार है, सरकार ने गौ रक्षा के लिए कुछ नहीं किया, यदि किया तो बतायेगौठान बंद करने के बाद अब ये किस मुंह से गौ रक्षा के दावे कर रहे है. ये सब भाजपा का केवल और केवल खोखले दावे है.
ये भी पढ़ें- CG News: अभनपुर में हेड मास्टर ने BEO के साथ की मारपीट, Video हुआ वायरल
निकाय चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने का डर
प्रत्यक्ष चुनाव कराना कराने के फैसले पर बोले पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलने का डर है. नगर निगम में सरकार ने कुछ काम नहीं कराया है. नगर निगम का चुनाव भी यह लोग मोदी की गारंटी पर लड़ेंगे.चुनाव से कांग्रेस डर नहीं रही. नगर निगम में किए 5 काम गिना दे भाजपा. सरकार चाहती है, नगर निगम में भाजपा का कब्ज़ा न हो, नहीं तो बाद में भाजपा को इसका परिणाम झेलना पड़ेगा.