Vistaar NEWS

CG News: साय सरकार के रिपोर्ट कार्ड को कांग्रेस ने नहीं दिए पाासिंग मार्क्स, डिप्टी सीएम बोले- फेल स्टूडेंट दूसरों को फेल बता रहे

Chhattisgarh news

उप मुख्यमंत्री अरुण साव

CG News: साय सरकार में छत्तीसगढ़ बदल रहा है. विकास की नई इबादत लिखी जा रही है. नक्सलवाद को लेकर सुर्खियां बटोरने वाला छत्तीसगढ़ अब सुशासन को लेकर नई पहचान बना रहा है. विष्णु देव साय के सुशासन में एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने जहां इसे सुशासन के सूर्योदय का एक साल बताया है, वहीं कांग्रेस ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पासिंग मार्क्स नहीं दिया है.

एक साल में छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा बदली – अरुण साव

साय सरकार के एक साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे सुशासन के सूर्योदय का एक साल बताया है, उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी होने की गारंटी, शत प्रतिशत सही हुई है. एक साल में छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा बदली है. जेपी नड्डा जी साइंस कॉलेज में आज रिपोर्ट पेश करेंगे. नगरीय प्रशासन विभाग में 7 हजार तीन सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: अमित शाह के दौरे के पहले सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 2 दिन में 9 नक्सलियों को किया ढेर

कांग्रेस ने नहीं दिया पाासिंग मार्क्स, डिप्टी सीएम ने किया तंज

कांग्रेस ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पासिंग मार्क्स नहीं दी. इसे लेकर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि फेल हुए विद्यार्थी, दूसरों को फेल बता रहे हैं. विधानसभा, लोकसभा, रायपुर दक्षिण में फेल हुए हैं, वो कैसे दूसरों का मूल्यांकन कर रहे हैं. अभी भी इनके आंखों से इटालियन चश्मा नहीं उतर रहा. इसलिए विकास नहीं दिखाई दे रहा है.

BJP मनाएगी विजय पर्व

एक साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी आज एक बड़ी सभा का करेगी. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभा में शिरकत करेंगे. सभा में बीजेपी सरकार के एक साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया जाएगा. पार्टी इस कार्यक्रम को विजय पर्व के रूप में मनाएगी और सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का प्रयास करेगी.

Exit mobile version