Vistaar NEWS

CG News: गुड गवर्नेंस के लिए प्रदेश में शुरू होगा पाठ्यक्रम, CM विष्णु देव साय ने की घोषणा

CG News

सीएम विष्णु देव साय और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

CG News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार गठन के बाद छत्तीसगढ़ सरकार “विष्णु का सुशासन” टैग लाइन के साथ प्रदेश में काम कर रही है. प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए “गुड गवर्नेंस” की दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सुशासन की बारीकियों को साझा किया गया. आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ “गुड गवर्नेंस क्षेत्रीय सम्मेलन”

छत्तीसगढ़ में पहली बार दो दिवसीय “गुड गवर्नेंस क्षेत्रीय सम्मेलन” का आयोजन किया गया, जिसमें देश के सभी राज्यों के IAS अधिकारी शामिल हुए. पांच सत्रों के माध्यम से प्रशासनिक कसावट पर विचार हुआ. इसमें 32 बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव प्रैक्टिस का प्रेजेंटेशन हुआ. इसमें नवाचार राज्य, जिला प्रशासन में महिला नेतृत्व, जिले का समग्र विकास, छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेत्तम प्रथाएं, जिला प्रशासन, जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- Rajnandgaon में केरल से आई बास्केटबॉल टीम के आधा दर्जन खिलाड़ियों को हुआ फूड पॉइजनिंग, इलाज जारी

गुड गवर्नेंस के लिए शुरू होगा पाठ्यक्रम – CM विष्णु देव साय

गुड गवर्नेंस के सम्मेलन को राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मील का पत्थर बता रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा पुराणों में जिसे राम राज कहते थे. उसे हम सुशासन कहते हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राम राज्य की बात कही है यानी कि अब छत्तीसगढ़ में राम राज्य गुड गवर्नेंस के रास्ते स्थापित होगा. जिसके लिए आने वाले समय पर कई प्रयत्न करती हुई सरकार नजर आएगी. खास बात यह है कि गुड गवर्नेंस की बैठक में 2047 के विजन को ध्यान रखा गया है. इसमें विशेष कर जो अधिकारी अभी छोटे स्तर पर हैं भविष्य में वह कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर बनेंगे उनका ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग चलाने की भी तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के इस जिले को मिला “बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड“, केंद्रीय मंत्री ने दिया सम्मान

रायपुर में दो दिनों तक गुड गवर्नेंस की क्लास लगी और इस क्लासरूम में छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े अधिकारी मौजूद रहे. वही सीएम विष्णुदेव साय ने कहा राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है. इसलिए राज्य के विकास के लिए अवसरों की भी कोई कमी नहीं है. चुनौतियां है राज्य के संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए स्थानीय लोगों का फायदा मिले सके पुराणों में जिसे राम राज कहते है उसे हम सुशासन कहते है. छत्तीसगढ़ में सुशासन की दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है. 11 महीने में हमने भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की गई है. शासन प्रशासन के कामकाज में कसावट लाने तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है 11 महीना में हमने यह ऑफिस प्रणाली मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल मंत्रालय में प्रवेश के लिए स्वागतम पोर्टल खनिजों के लिए ऑनलाइन परमिशन घर बैठे रजिस्ट्री उद्योग घर बैठे रजिस्ट्री उद्योग सिस्टम ऑनलाइन, उद्योगों के लिए सिंगल विंडो, सरकार के गठन के तुरंत बाद एक ने सुशासन अभिसरण विभाग का गठन किया है.

गुड गवर्नेंस यानी लोगों के काम आसान हो और शासन आम जनता के लिए अच्छी हो. इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 11 महीना में गए काम किए हैं वहीं अब एक मेव मेगा प्लान बनाकर आने वाले समय पर सुशासन की ओर सरकार का दावा है कि वह बढ़ेगी. देखना होगा कि किस देखना होगा कि इसका फायदा कैसे छत्तीसगढ़ की जनता को मिलता है..

Exit mobile version