Vistaar NEWS

CG News: बिजली बिल नहीं है जमा तो सावधान! विभाग ले रहा बड़ा एक्शन

CG News

बिजली विभाग का एक्शन

CG News: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दुर्ग रीजन(दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले) में विगत दिसंबर माह में एक महिने के भीतर 10795 घरेलू, गैरघरेलू एवं अन्य श्रेणी के निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 10 करोड़ 81 हजार रुपए की वसूली की गई. इस दौरान बार-बार बिजली बिल जमा करने कहे जाने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 8168 बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गये.

बिजली बिल जमा करने विभाग दे रहा सुविधा

आपको बता दे कि विद्युत कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए ‘‘मोर बिजली एप’’ एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं. बिजली बिल जमा करने में देरी होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें. मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास खुद पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले घरेलू, गैरघरेलू एवं अन्य श्रेणी के बकायेदारों के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

7000 से ज्यादा घरों के कटे बिजली कनेक्शन

अधिकारियों ने बताया कि सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुर्ग वृत्त के अंतर्गत जिसमें 06 विद्युत संभाग दुर्ग, अहिवारा, पाटन, बालोद, बेमेतरा एवं साजा शामिल हैं. जिनसे 6612 उपभोक्ताओं से दिसंबर 2024 में एक माह के भीतर 04 करोड़ 82 लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगा BJP का संविधान गौरव अभियान, नारायण चंदेल बनाए गए अभियान संयोजक

करोड़ों रुपए की वसूली

बकाया भुगतान नहीं करने वाले 4430 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गये है. इसी तरह दुर्ग शहर वृत्त के दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम संभाग के अंतर्गत 4183 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 05 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई. बकाया भुगतान नहीं करने वाले 3738 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए है.

बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से किया यह अपील

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि नियत समय पर बिजली बिल का भुगतान करें और बिजली कटने की कार्यवाही से बचें. उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि बिजली बिल जमा करने में विलंब ना करें. इससे ना केवल विभागीय कार्यों में असर पड़ता है, बल्कि क्षेत्र के विद्युतीय विकास कार्यों में भी बाधा पहुंचती है.

Exit mobile version