CG News: डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के शेयर धारक गन्ना उत्पादक किसानों को रियायत दर पर शक्कर वितरण का शुभारंभ किया. साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भगवान भोरमदेव और विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बता दें कि डिप्टी CM विजय शर्मा ने शेयर धारक गन्ना उत्पादक किसानों को रियायत दर पर प्रति किसान को 50 किलो शक्कर प्रदान किया.
डिप्टी सीएम ने शेयर धारकों को शक्कर का किया वितरण
जहां किसानों ने डिप्टी CM विजय शर्मा का खुमरी पहनाकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया इस दौरान परिसर में नव निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया जहां विजय शर्मा ने गन्ना बेचने आने वाले किसानों के सुविधा के लिए नए किसान रेस्ट हाऊस निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की. वहीं डिप्टी CM विजय शर्मा ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई व विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में रियायती दर में शेयर धारक गन्ना किसानों को 50 किलो शक्कर प्रदान करने का शुभारंभ किया गया है, उन्होंने कहा कि पूरे देश में रिकवरी दर में जिले के शक्कर कारखान टॉप-10 में शामिल है.
ये भी पढ़ें- दुर्ग में जुलाई माह में सड़क दुर्घटना में आई 55 % की कमी, डीएसपी ने दी जानकारी
किसानों के आर्थिक उन्नति व समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध साय सरकार
यह किसानों के मेहनत का परिणाम है, वही आगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में कार्य कर रहीं हैं. किसानों के आर्थिक उन्नति और समृद्धि के लिए विष्णुदेव साय सरकार संकल्पित है किसानों के आर्थिक समृद्धि के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे किसानों का आर्थिक विकास हो रहा है, वही जिले में 23 हजार 481 शेयर धारक किसान है. इस वर्ष भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पेराई सीजन वर्ष 2023-24 में कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों को कुल 113 करोड़ 52 लाख रुपए का भुगतान जारी कर दिया गया है उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कारखाने का औसत शक्कर रिकवरी दर 12.31 था जो इस वर्ष बढ़कर 12.50 हुआ है.