Vistaar NEWS

CG News: धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाएगी साय सरकार, बदलेगी आदिवासी गांवों की तस्वीर

CG News

CM विष्णुदेव साय

CG News: धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान से छत्तीसगढ़ के आदिवासी गांवों की तस्वीर बदलने जा रही है. केन्द्र सरकार द्वारा आदिवासी गांवों के समग्र विकास के लिए धरती आबा  जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है.

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान से बदलेगी आदिवासी गांवों की तस्वीर

बीजेपी की सरकार आदिवासी गांवों की बदलने तस्वीर जा रही है. इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है. इससे छत्तीसगढ़ राज्य के 6,691 आदिवासी गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातीय समुदाय के कल्याण के काम होंगे. धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाने जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य के 6,691 आदिवासी गांवों का कायाकल्प होगा. गांवों को सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा. गांव में आदिवासी संस्कृति और सभ्यता की गौरव गाथा लाइब्रेरी बनाया जाएगा. इसकी जानकारी सीएम विष्णु देव साय ने दी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: दुर्ग में नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई, प्रशासन ने किया सील

बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर हो रहा आयोजन

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजातीय समुदाय की जितनी चिता की है, उतनी किसी ने नहीं की है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की 10 करोड़ जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए पृथक मंत्रालय बनाया. योजना चलाकर गांव को विकसित करने का काम करेंगे. मामले पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश में 60 सालों तक कांग्रेस पार्टी का राज रहा. कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी समाज की अपेक्षा अवहेलना की. अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने अलग से आदिवासी समाज के लिए अलग मंत्रालय बनाया.आदिवासी समाज के लिए बीजेपी की सरकार ने योजना बनाकर काम कियाहै बिजली पानी सड़क सारी सुविधाएं बीजेपी सरकार की देन है.अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से विकास के मुख्य धारा में लाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है.

आदिवासी बहुल प्रदेश छत्तीसगढ़ में अब आदिवासी गांव का कायाकल्प छत्तीसगढ़ की साय सरकार करने जा रही है. गांव गांव तक विकास पहुंचाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है अब देखने वाली बात होगी धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान कितने गांव की तस्वीर बदलती है.

Exit mobile version