Vistaar NEWS

CG News: बलरामपुर, जशपुर के नहीं बदले जाएंगे BJP जिलाध्यक्ष, सरगुजा संभाग के जिलों में इन नेताओं का नाम आ रहा सामने

Chhattisgarh News

बीजेपी

CG News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भाजपा अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक से सलाह मशवरा किया जा चुका है और अब पैनल बनाकर तैयार हो चुका है, लेकिन सरगुजा संभाग के बलरामपुर, जशपुर के जिला अध्यक्ष नहीं बदले जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इन जिलों के जिला अध्यक्षों का कार्यकाल बेहद कम समय का रहा है. वहीं कोरबा और गरियाबंद जिले के पैनल में सिंगल नाम पर सहमति बनी है.

सरगुजा संभाग में BJP जिलाध्यक्षों की रेस में ये नाम शामिल

वहीं दूसरी तरफ सरगुजा जिला में जिला अध्यक्ष बनने के लिए दर्जन भर से अधिक दावेदार थे, लेकिन नेताओं से राय शुमारी के बाद पैनल में चार लोगों का नाम तय किया गया है, जिसमें भारत सिंह सिसोदिया, तिपतेंद्र पुरिया, कैलाश मिश्रा और अंबिकेश केसरी का नाम शामिल है. इसी तरह कोरिया जिला के पैनल में रेवा यादव और देवेंद्र तिवारी व पंकज गुप्ता का नाम शामिल है. इसके साथ ही साथ सूरजपुर जिले के लिए बने पैनल में थलेश्वर साहू, सत्यनारायण सिंह, पुष्पा सिंह और शशिकांत गर्ग का नाम पैनल में है. MCB जिले के लिए तैयार पैनल में वीरेंद्र सिंह राणा, जमुना पांडे और राम लखन सिंह का नाम है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के 5 दिवसीय प्रवास पर RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत, शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में होंगे शामिल

बलरामपुर, जशपुर के नहीं बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष

बलरामपुर जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर ओम प्रकाश जायसवाल, जशपुर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता हैं, जो छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने से कुछ महीने पहले ही जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए थे, ऐसे में संगठन उनकी जगह पर दूसरे नेता को जिला अध्यक्ष नहीं बना रही है. इसीलिए बलरामपुर, जशपुर और गरियाबंद जिले के लिए तैयार किए गए पैनल में वर्तमान जिला अध्यक्षों का ही नाम है.

ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App: कांग्रेस का सवाल- प्रमोटर्स के संपर्क में कैसे आए प्रदीप मिश्रा? पूछताछ होनी चाहिए

इसी तरह सूरजपुर जिले के लिए जिन लोगों का पैनल में नाम है उनमे सत्यनारायण सिंह का नाम है जो भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह के बेटे हैं और जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं. थलेश्वर साहू नगर पालिका अध्यक्ष सूरजपुर के पद पर रहे हैं और पुष्पा सिंह जनपद सूरजपुर अध्यक्ष रह चुके हैं. शशिकांत गर्ग मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कोरबा व गरियाबंद जिले के जिला अध्यक्ष पद के लिए सिंगल नाम पर सहमति बनी है लेकिन अगर पार्टी के भीतर विवाद की स्थिति बनती है तो जो नाम पैनल में नहीं है उन नामों को भी आगे लाकर जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि 28 से 30 दिसंबर के बीच प्रदेश भर के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो सकती है.

Exit mobile version