Vistaar NEWS

CG News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दुर्ग से अमृतसर के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल

Indian railway

file image

CG News: फेस्टिव सीजन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. दुर्ग से अमृतसर के बीच रेलवे प्रशासन ने कंफर्म बर्थ के साथ दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा देने की तैयारी कर ली है. यह ट्रेन दो फेरों के लिए चलेगी.

दुर्ग से अमृतसर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य 02 फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

देखें शेड्यूल

गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर 2024 को रवाना होगी. इसके अलावा अमृतसर से 9 और 12 नवंबर 2024 को दो फेरे के लिए चलेगी. यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी.

ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: कवर्धा पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हिंदू एकता और महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात

08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से सुबह 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 14.05 बजे, पेंड्रारोड 15.42 बजे, अनूपपुर 16.25 बजे, शहडोल 17.12 बजे, कटनी मुड़वारा 21.05 बजे, दमोह 22.45 बजे, सागर 23.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 07.28 बजे, आगरा केंट 09.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे, अंबाला केंट 18.05 बजे, ढंडारी कला 19.42 बजे, जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: क्यों CM साय की पोस्ट को पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने किया रीट्वीट, जानें पूरा मामला

इसके अलावा रेलवे ने बिलासपुर से पुणे के लिए भी स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है. ट्रेन संख्या  08295  बिलासपुर से 8 नवंबर को पुणे के लिए रवाना होगी. बिलासपुर से ट्रेन दोपहर 14:00 बजे छूटकर रायपुर 15:30 बजे ,दुर्ग 16:25 बजे, गोंदिया 18:21 बजे, नागपुर 20:40 बजे, बडनेरा 23:35 बजे, अकोला रात 12:45 बजे, भुसावल 3:00 बजे, मनमाड़ 5:35 बजे, कोपरगांव 6:35 बजे, अहमदनगर 8:30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10:20 बजे और 9 नवंबर को 13:00 बजे हड़पसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

Exit mobile version