Vistaar NEWS

CG News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, EOW को मिली 10 दिनों की रिमांड

Chhattisgarh News

सौम्या चौरसिया

CG News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया गिरफ़्तार किया है. EOW ने कुछ महीने पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में नई FIR दर्ज की थी. कोर्ट ने ACB/EOW को 10 दिन की रिमांड दी है. 18 नवंबर तक सौम्या उनकी रिमांड पर रहेंगी.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई गिरफ़्तारी 

बता दें कि ED ने छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपए की अवैध उगाही को लेकर जांच शुरू की थी. जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था. वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था. इस लेवी से हासिल राशि से चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गईं, जिनमें कई बेनामी भी हैं. ED ने इस मामले में सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल, IAS समीर बिश्नोई, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किया था. ED का आरोप है कि ये स्कैम करीब 500 करोड़ रुपए का था.

Exit mobile version