Vistaar NEWS

CG News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती! शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, 7 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ खुलासा

CG News

आरोपी

– नीरज उपाध्याय 

CG News: केशकाल के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है. जहां एक युवक ने पहले नाबालिग किशोरी से इंस्टाग्राम में दोस्ती की. उसके बाद नाबालिग को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार अनाचार भी किया. गर्भावस्था के 7 महीने बाद जब पीड़िता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, तो आरोपी ने बच्चे और पीड़िता को अपनाने से इंकार कर दिया. तब जाकर पीड़िता ने परिजनों के साथ फरसगांव थाना पहुंच कर मामले में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार ने फरसगांव थाना प्रभारी संजय सिंदे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना किया। परिणामस्वरूप चंद घण्टों में ही फरसगांव पुलिस की टीम ने आरोपी चैतराम मरकाम निवासी बालोंड को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, प्रेग्नेंसी के बाद हुआ खुलासा

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि प्रार्थिया ने दिनां 26.11.2024 को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि बालोण्ड निवासी चैतराम मरकाम से पीड़िता की इस्टाग्राम में जान पहचान हुई थी. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ लगातार अनाचार किया. लगभग 7 महीने की गर्भावस्था के बाद दिनांक 18/5/2024 को पीड़िता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जब पीड़िता बच्चे को लेकर चैतराम मरकाम के घर गई तो चैतराम ने पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया और बच्चे को भी अपनाने से इंकार करने लगा.

ये भी पढ़ें- CG News: मंत्री केदार कश्यप का PCC चीफ बैज पर बड़ा हमला, बोले- निकाय चुनाव में हार का चौका लगाएंगे दीपक बैज

प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर फरसगांव पुलिस ने धारा 366,376 (2) (ढ) भादवि, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 कायम कर विवेचना शुरू कर दी. प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन पर एएसपी के.डी पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में आरोपी चैतराम मरकाम पिता सिवलू राम मरकाम उम्र 25 वर्षं निवासी बालोण्ड पटेलपारा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय सिन्दे, सउनि. पिताम्बर कटार, प्र.आर.विजय पारेश्वर, आर. संतोष इक्का, वितावरी पांडे की अहम भूमिका रही है.

Exit mobile version