CG News: गैंगस्टर अमन साहू को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक अमन साहू को जुडिशियल रिमांड पर गंज थाना जेल में भेजा गया है. बता दें कि तेलीबांधा शूट आउट मामले में अमन साहू को वापस कोर्ट में पेश किया गया था. वहीं अब 9 दिन और वह पुलिस रिमांड में रहेंगे जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
अमन साहू को 14 अक्टूबर को रायपुर लाई थी पुलिस
अमन साव को पुलिस ने 14 अक्टूबर को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर 40 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ रायपुर लाया था. अमन साव कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल की कार पर गोली चलवाने का मुख्य आरोपी है. बता दें कि प्रह्लाद राय का तेलीबांधा क्षेत्र में PRA कंस्ट्रक्शन के नाम से ऑफिस है. यहां 13 जुलाई को अमन साव के गुर्गों ने गोली चलाई थी.
ये भी पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का मावली माता की डोली के विदाई के साथ हुआ समापन
बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा
अमन साहू के बारे में कहा जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सक्रिय सदस्य है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत के कई राज्यों में अपने अपराधों के लिए कुख्यात है. अमन साहू के गैंग से जुड़ाव की पुष्टि के बाद पुलिस इस मामले में और भी बड़े खुलासे की उम्मीद कर रही है.