CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होने वाले आरक्षण पर रोक लगा दी है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है. आदेश में आरक्षण प्रक्रिया से जुड़े हुए निर्देश हैं. वहीं कांग्रेस ने तंज कसा है.
पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया पर रोक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होने वाले आरक्षण पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. सरकार ने यह नहीं बताया कि है कि आरक्षण की प्रक्रिया को क्यों रोका गया है. माना जा रहा था कि राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकते हैं, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
अब पंचायत चुनाव भी भगवान के भरोसे – कांग्रेस
छत्तीसगढ़ सरकार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को स्थगित किया, जिसे लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर तंज कसा है, लिखा कि- ये लो, अब विष्णु के कुशासन में धान खरीदी में बड़ी विफलता के बाद अब पंचायत चुनाव भी भगवान के भरोस है.
ये भी पढ़ें- Weather News: MP में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; आज 24 जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर
पहले तो नगरीय निकाय चुनाव का समय 6 महीने बढ़ाए, और अब पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया की घोषित समय सारिणी को स्थगित कर दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार चुनाव कराने से डर रही है.
चुनाव में नहीं जाने का बहाना खोज रही सरकार – सुशील आनंद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया स्थगित होने पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि साय सरकार चुनाव में नहीं जाने का बहाना खोज रही है, क्योंकि आदेश को स्थगित कर चुनाव समय में नहीं कराने के हर संकेत दे रही है.