CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी और अफसरों को अब दिवाली से पहले ही सैलरी मिल जाएगी. इसके लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
सरकारी कर्मचारियों को दिवाली के पहले मिलेगी सलैरी – सीएम विष्णुदेव साय
दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों काे अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान इसी महीने 28 अक्टूबर को हो जाएगा. इस संबंध में सीएम विष्णुदेव साय ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा, अधिकारियों-कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व वेतन मिलने से वह धूमधाम से त्यौहार मना सकेंगे. आप सभी को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं.
दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का अक्टूबर माह का वेतन, जो नवंबर में देय है, उसका भुगतान 28 अक्टूबर 2024 तक करने हेतु संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों-कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व वेतन मिलने से वह धूमधाम से त्यौहार मना सकेंगे। आप सभी को…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 23, 2024