Vistaar NEWS

CG News: विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने की जिले की सुरक्षा और शांति की कामना

CG News

CG News

CG News: भाटापारा जिले में विजयादशमी के पावन पर्व पर रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में जिले के पुलिस विभाग ने परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने शस्त्रों का पूजन किया और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा एवं शांति के लिए मंगल कामना की.

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अगुवाई: इस विशेष आयोजन की अगुवाई पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने की, जिन्होंने शस्त्रों का पूजन किया और पूरे जिले के सुख, शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर उन्होंने जिले के नागरिकों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में पुलिस बल के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक सुरक्षित और संरक्षित महसूस करे.”

पुलिस की अपील: पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर सभी नागरिकों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने और समाज में शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहित करने में पुलिस का साथ दें. उन्होंने बताया कि पुलिस हमेशा समाज के साथ खड़ी है, और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्परता से कार्यवाही करने के लिए तैयार है.

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित: इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं भाटापारा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे. सभी ने शस्त्र पूजन में भाग लिया और विजयादशमी के इस पर्व पर एकजुटता और संकल्प की भावना का प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे लंबा दशहरा मेला, जहां नहीं जलता रावण, 600 साल पुरानी परंपरा

विजयादशमी पर्व और शस्त्र पूजन की महत्ता: विजयादशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, और पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन इस बात का संकेत है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके पास जो शस्त्र हैं, वे समाज की सुरक्षा के लिए हैं. यह पूजन परंपरा के साथ ही पुलिस की जिम्मेदारी और कर्तव्यों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है.

Exit mobile version