Vistaar NEWS

CG News: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की अतिथि महिला व्याख्याता ने कुलपति के खिलाफ महिला आयोग में की शिकायत, प्रताड़ना के लगाए आरोप

Chhattisgarh News

कुलपति की शिकायत की हैं

CG News: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर की एक अतिथि व्याख्याता ने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. और इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग से की गई है.  महिला आयोग ने इसे संज्ञान में लिया और कुलपति को सुनवाई के दौरान तलब किया गया  लेकिन कुलपति महिला आयोग की सुनवाई में नहीं पहुंचे थे. ऐसे में महिला आयोग ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए कुलपति के खिलाफ  राज्यपाल को पत्र लिखने की बात कही है.

अतिथि महिला व्याख्याता ने कुलपति पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

विश्वविद्यालय की अतिथि व्याख्याता प्रिया राय ने महिला आयोग में शिकायत करते हुए बताया है कि विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और वह कुलपति से 2 सालों से प्रताड़ित हो रही है, उनका कहना है कि कुलपति के द्वारा इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने बिना विज्ञापन जारी किए एक युवती को अतिथि व्याख्याता के पद पर रखना चाहा जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद से वह लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और उनके चरित्र पर भी सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें – ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विधानसभा आवासीय परिसर में किया गया वृक्षारोपण, CM ने लगाया बेल का पौधा

कुलपति को पद से हटाने राज्यपाल को लिखा जाएगा पत्र

वही यह पहला मामला है, जब संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति पर किसी अतिथि व्याख्याता ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कुलपति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के इस आरोप के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच में हड़कंप का माहौल है. वहीं महिला आयोग रायपुर में इस मामले पर सुनवाई को लेकर एक तारीख तय करेगी और उसके बाद कुलपति को उस सुनवाई में फिर से तलब किया जाएगा. अगर उस सुनवाई में भी विश्वविद्यालय के कुलपति नहीं पहुंचते हैं तो महिला आयोग सीधे तौर पर राज्यपाल को कुलपति के पद से हटने के लिए पत्र लिखेगा.

Exit mobile version