Vistaar NEWS

CG News: हाथियों की मौतों का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, सचिव और मैनेजिंग डायरेक्टर से मांगा शपथ पत्र

Chhattisgarh news

बिलासपुर हाईकोर्ट

CG News: रायगढ़ जिले में घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में तीन हाथियों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बी.डी.गुरु ने स्वत: संज्ञान में ली गई जनहित याचिका पर सुनवाई कर सचिव ऊर्जा विभाग और मैनेजिंग डायरेक्टर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी से शपथ पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए. प्रकरण की अगली सुनवाई 20 नवंबर को निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें- दीपावली के बाद गंदगी से सराबोर बिलासपुर शहर, क्या इसी बदहाली के बीच मनाएंगे छठ पर्व?

हस्तक्षेप याचिका भी लगाई गई

रायपुर के वन्य जीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने भी जनहित याचिका में हस्तक्षेप याचिका दायर कर बताया कि बिलासपुर वन मण्डल में भी एक अक्टूबर को बिजली करंट से एक हाथी शावक की मौत हो गई. बिजली तार टूटने से 9 अक्टूबर को कांकेर में तीन भालू की मौत हो गई थी. शिकार करने के लिए लगाए गए बिजली तार से कोरबा में 15 अक्टूबर को दो लोग मारे गए थे और 21 अक्टूबर को भी शिकार करने के लिए लगाए गए बिजली तार से अंबिकापुर के बसंतपुर के जंगल में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. कोर्ट ने हस्तक्षेप याचियाचिकाकर्ता की याचिका पर भी शपथ पत्र देने के लिए आवेशित किया है.

Exit mobile version