Vistaar NEWS

CG News: राम मंदिर वाले बयान पर हिन्दू संगठनों ने की FIR की मांग, TS सिंहदेव बोले- किसी की भावना आहत हो मेरा उद्देश्य नहीं

CG News

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS सिंह देव ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले पर विवादित बात कही है.

टीएस के बयान पर हिन्दू संगठनों ने की FIR की मांग

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो दूसरी तरफ अंबिकापुर में सर्व हिंदू समाज और भाजपा के नेताओं ने अंबिकापुर के कोतवाली थाने में पहुंचकर सिंहदेव के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है और सिंहदेव के खिलाफ नारेबाजी की. हिन्दू संगठन के लोगों का कहना है कि इससे हिंदू समाज के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh विधानसभा सत्र में पेश हुआ साय सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट, जानें किसे क्या मिला

राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले पर उठाए थे सवाल

पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव के द्वारा दिया गया विवादित बयान कांग्रेस के एक बैठक का बताया जा रहा है पिछले दिनों अंबिकापुर के राजीव गांधी भवन में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के द्वारा बैठक आयोजित की गई थी और बैठक में सिंहदेव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का जिक्र किया था, अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अब इसे भाजपा ने मुद्दा बना लिया है और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा, सिंहदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ TS सिंहदेव ने कहा है कि उन्होंने बैठक के दौरान राम मंदिर को लेकर अपनी बात रखी थी लेकिन उनका यह उद्देश्य यह नहीं था कि इससे हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे और कोर्ट के फैसले पर मैंने सवाल नहीं उठाया है.

Exit mobile version