CG News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले मे लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा, घर में सो रहे पति-पत्नी की मकान गिरने के कारण दबकर मौत हो गई. वहीं 8 साल का मासूम इस घटना में बाल बाल बच गया, जिसका इलाज पेंड्रा के जिला अस्पताल में जारी है. दरअसल जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है, जिले के दूरस्थ ग्राम रामगढ़ में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया , मकान के अंदर सो रहे दंपति दिनेश वाकरे और उसकी पत्नी शारदा बाई की मलबे में दबकर मौत हो गई है, वहीं 8 साल का मासूम इस घटना में घायल हो गया है, जिसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल में पहुंच गए हैं, साथ ही पेंड्रा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची हुई है औऱ घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.
जंगली इलाके में बारिश के कारण कई समस्या
पेंड्रा मरवाही का इलाका जंगली क्षेत्र है जहां जानवरों की भी गतिविधियां हैं. इसके अलावा जंगलों के बीच बसे घरों में बारिश का पानी घुसने लगा है जिसके कारण आम जनजीवन भी प्रभावित है. रविवार को जिस तरह कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी के बने से मौत हो गई है उसे एक बात को लेकर सवाल उठने लगा है कि आखिर प्रशासन के अधिकारी बारिश के पहले अलर्ट जारी क्यों नहीं करते हैं जिससे ऐसे मकानों में रहने वाले लोग किसी पंचायत भवन या अन्य जगह शिफ्ट करवाए जा सके. बताया जा रहा है कि पेंड्रा क्षेत्र में कुछ और भी समस्याएं हैं जिसे लेकर लगातार क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर इसके लिए अवगत करवा रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा है यही कारण है कि लगातार हादसे और दुर्घटनाएं हो रही है.
यह भी पढ़ें- CG News: मंत्री ओपी चौधरी ने की ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, कई विषयों पर की गई चर्चा