Vistaar NEWS

CG News: 250 रुपये के लिए झगड़ा, फिर पति ने पत्नी पर फेंक दी गर्म दाल

CG News

आरोपी पति गिरफ्तार

अश्वनी मालाकार (रायगढ़)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर खौलता हुआ गर्म दाल फेंक दिया. जिससे महिला का बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह झुलस गया.

पति ने पत्नी पर फेंक दी गर्म दाल

रायगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में पत्नी सुशीला ने राशन के लिए पति सुशील साव से 500 रुपए मांगे थे. सामान लाने के बाद बचे हुए 250 रुपए वह खुद रख ली. मंगलवार रात अपने घर में इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी. तभी पति बचे हुए पैसे को लेकर कहासुनी करने लगा और गुस्से में आकर गर्म दाल फेंक दिया. जिससे महिला का बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह झुलस गया. घायल सुशीला का अस्पताल में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- CBI के एक्शन को भूपेश ने बताया PM के भाषण का ‘कंटेन्ट’, BJP पर जमकर साधा निशाना

आरोपी पति गिरफ्तार

पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि सुशील शराब पीने का आदि था और घर में अक्सर विवाद करता था. ऐसे में उसे जब उसकी पत्नी बचे हुए पैसे नहीं दी, तो गुस्से में आकर उसने ये वारदात की. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version