Vistaar NEWS

CG News: राजीवलोचन महाराज के बयान पर कवासी लखमा ने दिया विवादित बयान, VHP ने किया प्रदर्शन, जाने पूरा मामला….

CG News

कवासी लखमा के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

CG News: संत राजीव लोचन महाराज द्वारा हिंदुओं को 4-4 बच्चे पैदा करने की अपील किए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इसे लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज के बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद(VHP ) के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने जाकर कवासी लखमा के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की और प्रदर्शन भी किया.

महाराज के बयान पर कवासी लखमा ने दिया विवादित बयान

पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व मंत्री लखमा ने कहा कि ‘महाराज पहले खुद शादी करें फिर बच्चे पैदा करें. फिर पता चल जाएगा बच्चा पालना कितना कठिन है. महंगाई के जमाने में बच्चा पालना कठिन है.

ये भी पढ़ें- CG News: पहली बार CAF कैम्प के स्थांतरण का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- कैम्प मत हटाइए, नक्सली आ जाएंगे

राजीव लोचन महाराज ने कही थी 4 बच्चे पैदा करने की बात

बता दें कि रायपुर के महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में राजीव लोचन महाराज ने कहा कि महादेव की पुत्रवधू का नाम छठी माई है. उन्होंने कहा कि छठी माई कहती हैं, “हम दो हमारे दो के चक्कर में मत चलो. तुम्हारे दुश्मन ‘हम दो हमारे 45’ उनके हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं, ‘हम 5 हमारे 75’ हाथ में पत्थर लिए खड़े हैं. तुम समय रहते शास्त्र और संतों की वाणी को गुरु मंत्र के रूप में स्वीकार करो. दो नहीं, चार बच्चे पैदा करो. जन्म देना तुम्हारा काम है और छह दिन तक रक्षा करना मेरा काम है.

Exit mobile version