CG News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया खत्म हो गई है. निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने प्रकिया की जानकारी दी है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी इसके लिए नामांकन भरा है. वो दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बन सकते है.
किरण सिंहदेव ने भरा नामांकन, दूसरी बार मिल सकती है जिम्मेदारी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नामांकन भरा है, उन्होंने चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख को अपना नामांकन दिया. वहीं अब फिर से चर्चा हो रही है कि किरण सिंह देव दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. बता दें कि बीजेपी के नेता किरण सिंह देव को बधाई दे रहे है.
ये भी पढ़ें- CGPSC घोटाले में विस्तार न्यूज का बड़ा खुलासा, जानिए कैसे टामन सोनवानी और उनके करीबियों तक पहुंचा पेपर
अब तक 3 नामांकन जमा
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई. अब तक कुल 3 नामांकन जमा किए गए है. इसमें 20 मतदाताओ ने प्रदेश अध्यक्ष के नामो पर प्रस्तावक और समर्थन में हस्ताक्षकर किए है. इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए भी नामांकम भरे गए. कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष में नाम की अधिकारिक घोषणा होगी.