Vistaar NEWS

Chhattisgarh में 100 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, हजारों महिलाओं ने किया CM हाउस का घेराव

CG News

महिलाओं ने किया घेराव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बड़ा फ़्रॉड का मामला सामने आया है. कोरबा, जांजगीर-चांपा, शक्ति, रायगढ़, बिलासपुर जिले की 40 से 45 हजार महिलाओं के साथ 100 करोड़ से ज्यादा का धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है. अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर हजारों की संख्या में महिलाएं आज CM हाउस के बाहर पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन भी सौंपा है.

40-45 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ धोखाधड़ी

महिलाओं का आरोप है कि फ्लोरा मैक्स यु ट्युब चैनल कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. महिलाओं का कहना है कि कंपनी ने महिलाओं को ज्यादा पैसे कमाने की लालच का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठग लिए हैं. 40 से 45 हजार महिलाओं ने रोजगार और पैसा डबल करने के लालच में आकर कंपनी को लोन लेकर करोड़ों रुपए दे डाले हैं. कंपनी ने दावा किया था कि हर महीने पैसा जमा करने के बदले महिलाओं को रोजगार और अच्छे पैसे बदले में दिए जाएंगे. इतना ही नहीं महिलाओं को कंपनी ने पैसा इन्वेस्ट करने के बदले मुनाफे के साथ-साथ राशन और कपड़े देने की बात भी कही थी, लेकिन पैसे लेने के बाद न तो राशन दिया और न ही कपड़ा.

ये भी पढ़ें- CG News: निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस के वायरल वीडियो पर CM साय का तंज, बोले- नजर नहीं आएंगे ये लोग

महिलाओं का कहना है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी ने दावा किया था कि यदि 30 हजार रुपए एक मुश्त कंपनी में इन्वेस्ट करोगे तो आपको हर महीने 2000 से 3000 रुपए तक दो साल तक दिए जाएंगे. मतलब इन्वेस्ट किए गए पैसा का 2 साल में आपको डबल दे दिया जाएगा. इसी के झांसे में आकर महिलाएं घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर कंपनी को अलग-अलग किस्तों में लाखों रुपए दे डालें. इसके बाद कुछ दिनों तक महिलाओं को पैसे इन्वेस्ट करने के बदले में कुछ महीनो तक 2000 से 3000 रुपए दिया भी गया, इससे कंपनी ने महिलाओं का पहले भरोसा जीता और बाद में जब महिलाओं ने ज्यादा रकम कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया तो कंपनी ने महीने में महिलाओं को रकम देना बंद कर दिया. इसके बाद से महिलाएं लगातार परेशान है.

लोन चुकाने को लेकर परेशान महिलायें

कुछ महिलाएं ऐसी भी है जिनको रिटर्न के नाम पर कंपनी ने कुछ भी नहीं दिया. अब महिलाओं पर लोन चुकाने का दबाव बन रहा है तो महिलाएं परेशान हो चुकी हैं. कंपनी से रिटर्न नहीं मिलने के कारण महिलाएं लोन चुकाने में असमर्थ हो गई हैं. राजधानी पहुंची महिलाओं का कहना है कि खाने के लिए पैसा नहीं है तो लोन पटाने के लिए कहां से पैसा लाए. किसी ने 30 हजार तो किसी ने 60 हजार तो किसी ने 90 हजार तो किसी ने डेढ़ लाख, यहां तक की दो लाख रुपया कंपनी में लगा दिए. कुछ महिलाओं ने दो-तीन बैंको से लोन लेकर इन्वेस्ट किया तो वहीं कुछ महिलाओं ने ज्यादा पैसा कमाने के लिए 8 से 10 लोन लेकर महिलाओं ने कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कर दिया है. रायपुर पहुंची महिलाओं ने बताया कि बैंकर घर में आकर बैठकर तंग कर रहे हैं. लोन पटा नहीं पाने के कारण बैंक वाले भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं. जांजगीर की एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताया कि हम सभी झोपड़ी में रहते हैं. हम गरीब लोग हैं. भले फायदा हमें ना मिले लेकिन हमारा लोन माफ हो जाए. एक वृद्ध महिला ने कान पकड़कर बोल कि आज के बाद लालच में आकर पैसे को इन्वेस्ट नहीं करूंगी.

गिरोह कि तरह कम कर रही कंपनी

महिलाओं के मुताबिक यह कंपनी एक गिरोह की तरह काम कर रही है जो भोले भाले महिलाओं को अपने जाल में फंसा रही है. इस कंपनी में हजारों लोग महिलाओं को लोन लेकर कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. यह कंपनी छत्तीसगढ़ के 7 से 8 जिलों में सक्रिय है. इसी कंपनी के झांसे में लगातार महिलाएं आ रही है. इसके खिलाफ महिलाओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि महिलाओं के मुताबिक कंपनी के डायरेक्टर का नाम अखिलेश सिंह है जिसके माध्यम से बिजनेश चलाया जाता था. महिलाओं का कहना है कि हमारा निजी बैंक से लिया गया कर्ज माफ़ करवाया जाये और बैंकों को बोला जाये की हम महिलाओं को प्रताड़ित न किया जाये. पुलिस प्रशासन से जांच करवा के जो फ़्रॉड किये है, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाए.

Exit mobile version