Vistaar NEWS

कोरिया के ‘ट्रैफिक मैन’ को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, यातायात जागरूकता के लिए हुआ चयन

Republic Day Special

ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा

कमालुद्दीन अंसारी (कोरिया)

CG News: कोरिया जिले के ट्रैफिक मैन को गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा एवं सुधार सेवाओं के लिए दिए जाने वाले पदकों की सूची में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के ट्रैफिक मैन लांस नायक महेश मिश्रा का चयन हुआ है.

‘ट्रैफिक मैन’ को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक

उन्हें यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महामहिम राष्ट्रपति के हाथों दिया जाएगा. महेश मिश्रा लंबे समय से यातायात जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने स्वयं के खर्च पर लोगों की मदद करते हुए यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा, वे कई सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: 20 हजार के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म लेने पहुंचा प्रत्याशी, अधिकारी रह गये दंग

कोरिया का नाम किया रौशन

उनकी इस उपलब्धि पर कोरिया जिला का नाम रोशन होगा, वहीं इस बात को ले कर यहां के रहवासियों को गर्व महसूस हो रहा है. वहीं उन्होंने 26 जनवरी पर लोगों संदेश देते हुए कहा कि लोग बेशक महंगी और लग्जरी वाहन चलाए परन्तु यातायात नियमों का पालन करे और वाहन की रफ्तार कम रखे .

ऐसे मिली काम करने की प्रेरणा


उन्होंने ने बताया कि जब मैं किसी काम को करते हैं तो उसे जुनून के रूप में उसको अपना लेते है. आप के मन में एक जुनून चलने लगे कि निरंतर ये काम करना ही है, ये हो सकता है. उसका परिणाम आप को देर से मिले पर देर में ही सही पर उस कार्य का परिणाम आप को जरूर देखने को मिलेगा. जब आप किसी काम को करते चले जाते है, तो उस काम के साथ आपका नाम जुड़ते चले जाता है. उसी से आप प्रेरित होते चले जाते है, और करवा बढ़ते चले जाता हैं.

Exit mobile version