CG News: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया है, उन्होंने कहा कि महतारी लक्ष्मी वंदन योजना का पोर्टल फिर से खोला जाएगा. दिवाली से पहले विस्तार न्यूज से खास बातचीत में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा ऐलान किया है, जिन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे आवेदन कर सकेंगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को बैंक पासबुक और आधार कार्ड रखना तैयार होगा.
10 मार्च को शुरू हुई थी महतारी वंदन योजना
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिरण को बढ़ावा देने, उनके सामाजिक और पारिवारिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने, लिंग विभेद और असामानता को दूर करने के उद्देश्य से महतारी वंदन नामक अभिनव योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह योजना राज्य में एक मार्च 2024 से लागू की गई है.
महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है. राज्य में अब तक हितग्राही महिलाओं को 8 मासिक किश्तों में 5227 करोड़ रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है.