CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना “महतारी वंदना योजना” के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन की राशि सनी लियोन को मिल रहा था. ये मामला जगदलपुर के तालूर गांव का है, वहीं मामला सामने आते ही जिला कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए गए और आरोपी पति को हिरासत में लिया गया. अब आरोपी पति ने पूछताछ की जा रही है.
‘सनी लियोन’ को मिला महतारी वंदन का पैसा, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
दरअसल जगदलपुर में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन के नाम से बैंक खाता खोल दिया गया. जहां तालूर गांव में एक्ट्रेस सनी लियोन महातारी वंदन योजना से लाभान्वित हो रही है. इतना ही नहीं सनी लियोन के पति का नाम पर पोर्नस्टार जॉनी सिंस का नाम लिखा है. पिछले 10 महीने से लगातार हर महीने ₹1000 रुपये भुगतान किया गया है. इसका स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हुआ.
इसके प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में बस्तर कलेक्टर ने तत्काल मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद पुलिस ने तालुर गांव के वीरेन्द्र जोशी को पूछताछ के लिए जगदलपुर के कोतवाली थाने बुलाया.
ये भी पढ़ें- बैंक की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, किसानी के लिए खरीदा हेलीकॉप्टर, कौन है ‘छत्तीसगढ़ का हेलीकॉप्टर वाला किसान’
किसी ने उसके आधार और बैंक खाते का गलत इस्तेमाल – वीरेंद्र जोशी
आरोपी पति वीरेंद्र जोशी को पूछताछ के लिए जगदलपुर के कोतवाली थाने बुलाया गया. बता दें कि युवक तालूर गांव का ही रहने वाला है, वर्तमान में जगदलपुर के एक निजी कंपनी में जॉब कर रहा है. युवक वीरेंद्र जोशी का कहना है कि उसके आधार और अकाउंट नंबर का दुरुपयोग किया गया है. उसे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
पैसे लौटाने को तैयार आरोपी पति
बता दें कि तालूर गांव में सन्नी लियोनी नाम की की महिला नहीं है, जब जांच की गई तो मेरा अकाउंट नंबर और आधार नंबर उस फॉर्म से लिंक दिखा. युवक का ये भी कहना है कि वह महतारी वंदन योजना से मिले पैसे सरकार को वापिस लौटाने को तैयार है.
जानिए क्या है महतारी वंदन योजना
छत्तीसगढ़ सरकार ने यह योजना 2024 में शुरू की थी. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की सहायता प्रदान करना है. इस योजना में हर महीने ₹1,000 की सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. केवल पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है जो छत्तीसगढ़ की निवासी,आयु 21 वर्ष या अधिक,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो.