Vistaar NEWS

CG News: अवैध कोयला खदान में दबकर दो ग्रामीणों की मौत, 5 दिन पहले कोयला निकालने घुसे थे ग्रामीण

CG News

2 मजदूरों की मौत

CG News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के घुटरा गांव में नदी किनारे अवैध कोयला खदान में कोयला निकालने घुसे दो ग्रामीण 25 मार्च की शाम खदान के धंस जाने से दब गए और दोनों ग्रामीणों की मौत हो गई.

जब कोयला खदान से बदबू आने लगी तो ग्रामीणों को इसके बारे में पता चला. फिर शनिवार देर रात ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस को दी. दोनों को निकालने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है.

टिफिन व चप्पल से हुई मजदूरों की पहचान

बता दें कि परिजनों ने टिफिन व चप्पल से मृतकों की पहचान की. मृतकों का नाम इंद्रपाल और राजेश नाम बताया जा रहा है. ये घटना धुनैटी नदी के पास का है.

ये भी पढ़ें- CG News: सड़क पर बाइक लहराते युवक ने किया स्टंट, Video वायरल होते ही एक्शन, चाचा पर लगा 6 हजार का जुर्माना

कोयले का अवैध खनन, माफिया भी शामिल

बता दें कि धुनेटी नदी के किनारे ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कोयला निकाला जाता है. यह कोयला आसपास के ईंट भट्ठों में खपाया जाता है. कोयला निकालने के लिए तस्करों द्वारा ग्रामीणों को पैसे दिए जाते हैं और अवैध कोयला उत्खनन कराया जाता है.

Exit mobile version