Vistaar NEWS

CG News: रायपुर और अंबिकापुर नगर निगम में MIC का हुआ गठन, इन पार्षदों के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

CG News

मीनल चौबे और मंजूषा भगत

CG News: रायपुर और अम्बिकापुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों की घोषणा की है. रायपुर में 14 पार्षदों को शामिल किया गया है, तो वहीं अंबिकापुर में 10 पार्षदों को MIC में मौका दिया गया है.

रायपुर नगर निगम के लिए MIC का हुआ गठन

रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों की घोषणा की है. इसमें 14 पार्षदों को शामिल किया गया है. जिसमें 4 महिलाएं और 10 पुरुष को शामिल किया गया है. सभी सदस्यों को अलग-अलग विभाग बांटा गया है. सीनियर पार्षदों में उप नेता प्रतिपक्ष रहे मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, सरिता दुबे के नाम लिस्ट में हैं.

अंबिकापुर में 10 पार्षदों को मिली MIC में जगह

वहीं अंबिकापुर नगर निगम में महापौर मंजूषा भगत ने मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन किया गया. इसमें 10 पार्षदों को जगह मिली है. जिसमें मनीष सिंह PWD प्रभारी बने तो सुशांत घोष को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

आलोक दुबे को MIC में नहीं मिली जगह

वहीं सभापति के दावेदार रहे आलोक दुबे को MIC में भी जगह नहीं मिली. महापौर मंजूषा भगत चाहती आलोक दुबे को MIC की टीम में जगह मिले लेकिन संगठन के दबाव में मंजूषा भगत उनको अपनी टीम में शामिल नहीं पर पाई. बता दें कि आलोक दुबे सीनियर पार्षद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं.

Exit mobile version