Vistaar NEWS

CG News: महिलाओं को धमकाते दिखे मंत्री लखनलाल देवांगन, बाहर फेंकवाने की कही बात, Video वायरल

CG News

मंत्री लखन लाल देवांगन

CG News: छत्‍तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिलाओं को धमकाते नजर आ रहे है, और महिलाओं को फेंकवाने की बात कह रहे है. ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं कांग्रेस ने भी इस पर निशाना साधा है.

ज्यादा बात करोगे तो यहां से फेंकवा देंगे – लखनलाल देवांगन

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिलाओं को धमकी देते दिख रहे हैं. वीडियो में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन महिलाओं को धमकी दे रहे हैं कि चुपचाप रहो, शांति से बात कर रहे हैं शासन प्रशासन, सहयोग कर रहे हैं. ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे. 

बता दें कि फ्लोरामैक्स कंपनी से ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने कोरबा में मंत्री के काफिले को रोककर मदद की गुहार लगा रही थी.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी लगाई फटकार

लखनलाल देवांगन के अलावा फ़्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार हुई महिलाओं और मंत्री रामविचार नेताम में जुबानी नोकझोंक हुई. मंत्री ने कहा कि कौन नेता है इसमें, रोड जाम करने से कुछ नहीं होगा बर्बाद हो जाओगे, शासन के नियम कानून को अपने हाथ में मत लो. कर्जा बड़े-बड़ो का माफ नहीं होता है, कर्जा माफ नहीं होगा, सरकार कर्जा नहीं लिया है. ठगी करने वालों से पैसा वसूल करके आपके खातों में दिलवाएंगे, ऐसा नाटक करने से कुछ नहीं होगा, तुम लोग यहां नाटक कर रहे हो, लेने समय मजा आ रहा था, मुर्गा दारू खाके खत्म कर दिए.

जनता 2028 की चुनाव में बाहर फेकेंगी- पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू

मंत्री लखनलाल देवांगन के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि मंत्री लखनलाल देवांगन का बयान सत्ता से भरा अहंकार है. BJP को छग की जनता 2028 की चुनाव में बाहर फेंकेगी.

Exit mobile version