Vistaar NEWS

CG News: डीएड अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, High Court के बाद अब मंत्रालय ने दिए नियुक्ति के आदेश

Chhattisgarh News

महानदी भवन मंत्रालय

CG News: छत्तीसगढ़ के डीएड अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है, हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने शिक्षा विभाग को अनुमति दे दी है, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया गया है. इसके तहत सहायक शिक्षक के पद पर लगभग 2900 डीएड अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जाएगी. इससे बीएड सहायक शिक्षकों की नौकरी जा सकती है.

खतरे में बीएड सहायक शिक्षक की नौकर, दे रहे धरना

बता दें कि प्रदेश के 2,900 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अपनी नौकरी की सुरक्षा के लिए बीते 12 दिनों से राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां आज प्रशिक्षित सहायक शिक्षक जल सत्याग्रह करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें तूता धरना स्थल के गेट में ही रोक दिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी सेवा सुरक्षा की मांग शासन प्रशासन के सामने रखा. इन शिक्षकों का कहना है कि उनकी आजीविका को संकट में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें- CG News: साय कैबिनेट की साल की आखिरी बैठक खत्म, राइस मिलरों को लेकर हुआ फैसला

बी.एड. सहायक शिक्षकों ने मुंडन के बाद किया हवन

इन शिक्षकों का कहना है कि सरकार की बेरुखी और संवादहीनता ने उनकी आजीविका को संकट में डाल दिया है. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुरुष शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सिर मुंडवाकर और महिला शिक्षकों ने अपने बाल दान कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की. शनिवार को प्रदर्शन स्थल पर सद्बुद्धि हवन का आयोजन किया गया, ताकि सरकार की संवेदनहीनता को जगाया जा सके.

Exit mobile version