Vistaar NEWS

CG News: बीजापुर के इन गावों में दीवाली पर नई युग की शुरुआत! मोबाइल नेटवर्क के लिए नहीं होगी परेशानी

cg news

मोबाइल टॉवर

CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के सुदूरवर्ती दो गांवों को दीवाली पर बड़ा तोहफा मिला है. अब तक मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशान ग्रामीणों के लिए मोबाइल टॉवर लगा दिया गया है. अब उन्हें अपनों से बात करने और एक-दूसरे से कनेक्टेड रहने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इन दो गांवों को मिली सौगात

बीजापुर के सुदूरवर्ती ग्राम कावड़गांव और मुतवेंडी के निवासियों को इस दीपावली के पावन पर्व पर संचार सुविधा का एक बड़ा उपहार मिला है. इन गांवों में जिओ के मोबाइल टॉवर की शुरुआत के साथ ही अब ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी संचार व्यवस्था में व्यापक सुधार आएगा.

नए युग की शुरुआत

ग्रामीणों के जीवन में यह कदम एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. अब स्थानीय लोग आसानी से अपने परिजनों, दोस्तों और अन्य संपर्कों से जुड़ सकेंगे. पुलिस और प्रशासन के इस पहल के कारण ग्रामीणों के जीवन में संचार की सुविधा से नए अवसर भी खुल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्यों आमरण अनशन पर बैठें हैं चंद्रपुर विधायक, आज तीसरे दिन पूर्व CM भूपेश बघेल होंगे शामिल

पुलिस कैंप की स्थापना

इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन क्षेत्रों में पुलिस कैंप की भी स्थापना की गई है. कैंप से न केवल सुरक्षा में सुधार हुआ है, बल्कि सड़क और आवागमन के मार्गों को भी सुदृढ़ किया गया है. इस कदम से इन दूरस्थ क्षेत्रों का बाहरी संपर्क मजबूत हुआ है, जिससे विकास की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ का आगाज, खुशियों के त्योहार पर गंदगी नहीं करेगी परेशान

 

Exit mobile version