Vistaar NEWS

CG News: डबल मर्डर से दहला रायपुर! मां-बेटी की हुई हत्या, नाले में मिली बेटी की लाश

CG News

घर में मां-बेटी की हत्या

CG News: 31 दिसंबर की रात जब पूरा देश और प्रदेश नए साल का जश्न डूबा हुआ था. उसी समय राजधानी रायपुर के धनेली गांव में मां और बेटी की हत्या कर दी गई. नेशनल हाइवे से लगे हुए घर पर दोनों की हत्या करने के बाद बेटी की लाश 500 मीटर दूर धनेली नाला के पास फेंकी गई. वहीं मां की लाश को वहीं छोड़ दिया गया. अब पुलिस अलग- अलग एंगल में घटना की जांच कर रही है.

रायपुर में मां-बेटी की हुई हत्या

राजधानी रायपुर के धनेली गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बेटी की लाश मिलने के बाद अब मां की भी लाश मिली है. 1 जनवरी को धनेली ओवरब्रिज के किनारे नाली में नाबालिग लड़की का शव मिला था. मां बेटी की हत्या पहले घर में की गई है.. फिर शव को नाली में फेंक दिया गया. वही मां हमीदा बेगम की लाश घर में ही फेक दिया था. पुलिस अब अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: कवासी लखमा के घर छापेमारी पर ED ने किया बड़ा खुलासा, डिजिटल रिकार्ड्स समेत कई सबूत किए जब्त

अलग-अलग एंगल से जांच कर रही पुलिस

घटना खमतराई थाना और धरसीवा थाने के बीच में हुआ है इसलिए दोनों थानों की पुलिस जांच में जुट गई है वहीं घटनास्थल का एफएसएल ने निरीक्षण कर दोनों के शब्द को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी क्लास आसपास से लोगों से बातचीत कर सबूत इकट्ठा किया जा रहे हैं.

घटना को लेकर पुलिस अलग अलग पहलू को लेकर जांच कर रही. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि आखिर हत्या कब कैसे और किस चीज से की गई है.

Exit mobile version