Vistaar NEWS

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों की सुरंग, इस अंडरग्राउंड ठिकाने पर बनाते थे बम और हथियार

cg_news_naxali_tunnel

नक्सली सुरंग

CG News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ के बाद छानबीन पर निकले जवानों के हाथ नक्सलियों की सुरंग लगी. यहां पर नक्सली हथियार और बम बनाते थे. सुरंग में नक्सलियों ने हथियार और विस्फोटक बनाने का सामान डंप कर रखा था. नक्सलियों की बड़ी साजिश को अंजाम देने से पहले ही जवानों ने इसका भंडाफोड़ कर दिया.

नक्सलियों की सुरंग का भंडाफोड़

बीजापुर-सुकमा सीमाक्षेत्र में बसे तुमरेल ओर तलपेरू नदी के बीच DRG सुकमा के जवानों ने नक्सलियों की सुरंग का भंडाफोड़ किया है. नक्सलियों ने सुरंग बना कर हथियार और विस्फोटक बनाने का सामान डंप कर रखा था. नक्सली नई तकनीक अपना कर जवानों को नुकसान पहुंचने की फिराक में थे. बम बनाने के लिए नक्सली कांच के बोतलों का इस्तेमाल कर रहे थे. जवानों ने सुरंग से हथियार बनाने की मशीन, बिजली वायर, बॉटल बम और भारी मात्रा में डंप सामग्री की बरामद की है.

सुरंग में जांच के दौरान ये भी खुलासा हुआ कि नक्सली बड़ी संख्या में देसी बीजीएल और लोहे से बने कारतूस बना रहे थे. ये पहली बार नहीं है जब जंगल में नक्सलियों की फैक्ट्री मिली है. इससे पहले भी जवानों ने नक्सलियों की लगाई लेथ मशीन बरामद की थी.

मुठभेड़ में 12 नक्सली हुए ढेर

बीजापुर के थाना पामेड़ और उसुर के सरहदी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इसमें 5 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे है, जिसमें 3000 जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेरा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के 65 हजारों लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान, मिला अपनी जमीन का स्वामित्व कार्ड

5 नक्सली हुए थे ढेर

इसके पहले 12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली समेत 5 नकस्ली ढेर हो गए थे. वहीं मुठभेड़ स्थल से SLR Rifle, BGL Lanuncher, सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter: 12 नक्सलियों के शव बरामद, CRPF IG बोले- हमने 8 जवानों की शहादत का लिया बदला

Exit mobile version