CG News: मोहला-मानपुर और राजनादगांव जिले में नक्सलवाद मे मारे गए परिवारों के द्वारा सरकार और सिस्टम से खुद का मकान और अन्य बुनियादी सुविधा देने की मांग को लेकर चल रही लंबी लड़ाई के बीच अब अपने भाई, बेटा, पति, पिता के निर्मम हत्या के डर के साथ गांव, घर और अपनी जमीन छोड़कर दरबदर सड़क पर जिंदगी बिताने को मजबूर नक्सल पीड़ित परिवार की महिलायें सफ़ेद साड़ी पहनकर बस्तर से गृहमंत्री निवास रायपुर तक न्याय यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है.
नक्सल पीड़ित परिवार निकालेंगे न्याय यात्रा
नक्सल पीड़ित संगठन की अगवाई कर रहे धीरेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर मे प्रदेश के नक्सलवाद से पीड़ित परिवारों का सम्मेलन दिनांक 24 नवंबर को बस स्टैंड मेला ग्राऊंड कांकेर मे रखा गया है. जिसमें प्रदेश के बीहण क्षेत्र में निवासरत नक्सल पीड़ित परिवार इस अहम बैठक व सम्मेलन मे शामिल होकर पदयात्रा के लिए तारीख मुकर्रर की जाएगी. प्रदेश के कई हिस्सों से पहुंचेंगे पीड़ित-प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के साथ साथ राजनांदगांव, खैरागढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, धमतरी, जगदलपुर, कोंडागांव, गरियाबंद और कांकेर जिला के पीड़ित परिवार शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- CG News: CM की पत्नी कौशल्या साय ने झारखंड चुनाव में संभाला मोर्चा, BJP के पक्ष में किया प्रचार
सड़क में चल रही ज़िंदगी
नक्सली हिंसा में परिवार के सदस्य की खौफनाक हत्या के साथ अपना गांव घर जमीन छोड़कर तहसील व जिला मुख्यालय मे झोपड़ी कच्चे मकान में जिंदगी गुजार रहे नक्सल पिडीत परिवारों के द्वारा अपना खुद का मकान और अन्य बुनियादी सुविधा की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के महिलाओं के द्वारा सफेद साड़ी पहनकर गृह मंत्री निवास तक पदयात्रा करने की तैयारी की जा रही है.