Vistaar NEWS

CG News: नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल

CG News

IED ब्लास्ट

Bijapur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने नारायणपुर कुतुल बेड़माकोटी मार्ग पर IED ब्लास्ट किया. जिसमें एक जवान घायल हो गया है.

नारायणपुर में IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल

नक्सलियों ने आज नारायणपुर के कुतुल बेड़माकोटी मार्ग पर IED ब्लास्ट किया. इस IED के चपेट आने से एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए नारायणपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- Surguja दौरे पर गए राज्यपाल रमेन डेका की अचानक बिगड़ी तबीयत, कार्यक्रम हुए रद्द

सुरक्षाबलों ने 45kg का IED किया डिफ्यूज

बीजापुर में सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम पालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी. वहीं गस्त के दौरान सुरक्षाजवानों ने चेरपाल-पालनार मार्ग से लगभग 45 कि.ग्रा का IED बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.

बता दें कि IED कमांड स्वीच सिस्टम से लगाया गया था, जिसका स्वीच लगभग 150 मीटर की दूरी पर था. सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली.

Exit mobile version