CG News: बीजापुर के तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड गांव में नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया. देर रात हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बता दें कि नक्सली सादे वेशभूषा में पहुंचे और आग लगाई. टावर के उपकरण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है. वहीं घटनास्थल पर माओवादी पाम्पलेट बरामद हुआ है.