– नितिन भांडेकर
CG News: खैरागढ़ जिले से दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी ख़बर सामने आई है. जिसे सुनकर आप भी दोस्ती पर अब एतबार नहीं करेंगे. एक दोस्त ने पैसों के लालच में आकर अपने ही दोस्त के साथ छल कर के ज़मीन देने के नाम से लाखों रूपये ले लिये. यह कारनामा शहर के नामचीन बिल्डर व वर्या सिटी के मालिक कहे जाने वाले विकास आर्या ने की है.
दूसरे के नाम पर की ज़मीन की रजिस्ट्री, दोस्त से लिए 6 लाख रूपये
जिसने अपने दोस्त छैल बिहारी तिवारी से दोस्ती की उसके बाद उसे वर्या सिटी खम्हरीया में प्लाट नंबर 39 में से 2500 वर्ग फिट ज़मीन देने के नाम पर सी. बी. तिवारी से एग्रीमेंट कर 6 लाख रूपये ले लिये. जब सी. बी. तिवारी को पता चला की विकास आर्या ने जिस ज़मीन का सौदा करके उससे एग्रीमेंट किया है वह दूसरे के नाम पर है जिसे विकास आर्या ने हर्ष भगनानी बिलासपुर के नाम से रजिस्ट्री करवा के बिकवा दिया है. बिल्डर दोस्त के इस कारनामें की भनक लगते ही सी. बी. तिवारी ने विकास आर्या से एग्रीमेंट के वख्त दिए गए 6 लाख रूपये को वापस मांगने लग गए. लेकिन वर्या सिटी के मालिक विकास आर्या द्वारा दिलासा देकर तीन साल बीता दिया गया लेकिन पैसे नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh कैडर के IPS आर एन दास बने CRPF के DIG, केन्द्र सरकार ने किया नियुक्त
पुलिस ने धारा 420 के तहत दर्ज की FIR
अंततः सी. बी. तिवारी ने क़ानून का सहारा लेने का फैशला लिया एवं अपने साथ घटित मामले की शिकायत खैरागढ़ जिले के एसपी कार्यालय एवं थाना में लिखित शिकायत दी, साथ ही राजनांदगाव संभाग के आईजी दीपक झा के पास भी इसकी शिकायत की गयी थी . आईजी ने पुरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला एसपी को जांचकर कार्यवाही के लिये भेजा था. जिस पर खैरागढ़ एसडीओपी लाल चंद मोहले द्वारा जाँच किया गया था, जिसमें मामले की जांच में विकास आर्या के द्वारा छल कर सी. बी. तिवारी को दूसरे की जमीन को अपना स्वामित्व बताकर कर किये गए एग्रीमेंट का उलंघन कर किसी अन्य व्यक्ति को बेचना पाया गया, साथ ही लाखों रूपये लिया जाना पाया गया. खैरागढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एस डी ओपी खैरागढ़ द्वारा भेजी गयी मामले की जाँच रिपोर्ट के आधार पर जिला एसपी खैरागढ़ ने थाना खैरागढ़ में उक्त मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया. जिस पर खैरागढ़ थाना द्वारा विकास आर्या पर अपराध दर्ज किया गया है.