CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 दिसंबर से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन शुरू होने वाला है. सेजबहार में होने वाले इस कथा आयोजन में रोजाना करीब 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. कथा के आयोजन के कारण शहर के कई रूट भी बदले गए हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा
रायपुर में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा. रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा चलेगी. इस कथा में रोजाना करीब 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई गई है.
बनाए गए 8 पार्किंग जोन
बड़ी संख्या में जुटने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर कथा स्थल के पास ही 8 पार्किंग जोन बनाए गए हैं. इन पार्किंग स्थलों पर एक लाख से अधिक गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं. वहीं, इलाके में जाम न लगे इसके लिए कथा स्थल से पार्किंग करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बनाई गई है.
इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
कथा में शामिल होने के लिए आने वाली बड़ी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने भी कई तरह की तैयारियां की हैं. ऐसे में-
- ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा को पार्किंग स्थल तक ही जाने मिलेगा. कार्यक्रम स्थल के पास सिर्फ आयोजक, कथा वाचक और VIP पास धारकों की गाड़ियों को एंट्री मिलेगी.
- 24 से 30 दिसबंर तक संतोषी नगर चौक से भरेंगाभाठा चौक तक भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- पुराने धमतरी रोड से भखारा होकर रायपुर आवागमन करने वाले चार पहिया वाहन भी निम्न स्थान से डायवर्ट किए जाएंगे-
– भखारा से सेजबहार मार्ग पर जीडी गोयनका स्कूल के सामने डायवर्जन रहेगा
– संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग पर कौशल्या (कमल) विहार चौक पर डायवर्जन रहेगा - कमल विहार से आने वाली गाड़ियों को पचपेड़ी नाका और अभनपुर की ओर डायवर्ट रहेंगे
- भखारा होकर धमतरी की ओर जाने वाले लोगों से अपील की है कि वे अभनपुर रोड का इस्तेमाल करेंगे
- सेजबहार के इलाके के गांव वालों से रुट बदलने की अपील की गई है
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh ने पूरे देश में मारी बाजी, दो साल में बढ़ा सबसे ज्यादा वन क्षेत्र