Vistaar NEWS

CG News: सरगुजावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, PM मोदी ने दी उड़ान की सौगात

cg news

मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर

CG News: छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात मिली है. PM मोदी ने रविवार को अंबिकापुर में मां महामाया एयरपोर्ट के वर्चुअली उद्घाटन किया. इस समारोह में CM विष्णु देव साय, सांसद चिंतामणि महाराज और कई मंत्री-विधायक मौजूद रहे. इस एयरपोर्ट से सरगुजावासियों के लिए हवाई सेवा आसान हो जाएगी. 1 नवंबर से इस एयरपोर्ट से लोगों के लिए सेवा शुरू हो जाएगी.

‘सपना आज हो रहा है पूरा’

अंबिकापुर एयरपोर्ट को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना आज पूरा हो रहा है. मां महामाया एयरपोर्ट के बनने के बाद रोजगार और उद्योग सहित व्यापार का विकास होगा. हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई जहाज से सफर करेगा.’

‘विकास में महत्वपूर्ण योगदान’

मां महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा- ‘एयरपोर्ट का निर्माण राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. इससे आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले का तेजी से विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो रहा है. सरगुजा आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र में तेजी से उभरेगा.’

ये भी पढ़ें- Karva Chauth 2024: कितने बजे निकलेगा चांद, जानें कब सुहागिन खोल सकेंगी करवा चौथ का व्रत

सीधे बड़े शहरों से जुड़ेगा सरगुजा

अंबिकापुर में मां महामाया एयपोर्ट की शुरुआत होने से सरगुजा देश के कई बड़े शहरों से सीधे जुड़ जाएगा. महामाया एयरपोर्ट से आज रायपुर के लिए पहली उड़ान भरेगी. इसके अलावा एयरपोर्ट से उड़ान का प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित है, जो इस तरह है-

ये भी पढ़ें- रायपुर में 18 लाख की लूट की घटना निकली झूठी, दोस्त के साथ मिलकर रची चौंकाने वाली साजिश

Exit mobile version