– पुरुषोत्तम पात्र
CG News: गरियाबंद के उदंती अभ्यारण्य जंगल में एक बार फिर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुआ है. मिली सूचना पर गरियाबंद पुलिस ने संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन लॉन्च किया. इस ऑपरेशन में गरियाबंद DRG,कोबरा 207 बटालियन,ओडिसा SOG, सीआरपीएफ_211 व 65 बटालियन के लगभग 200 जवान शामिल थे.
बता दें कि अमाड़ के जंगलों में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया, दबाव बनते देख नक्सली भाग खड़े हुए. नक्सलियों के ठिकाने से पुलिस ने एक सिंगल शॉट रायफल,नक्सली साहित्य, भारी मात्रा में गरम कपड़े और दैनिक उपयोग के सामान जप्त किया गया है.
सुबह सुकमा में हुई थी मुठभेड़
सुबह उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर नदी पार कर आ रहे नक्सलियों से उड़ीसा पुलिस के जवानों की मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ सुकमा जिले के एर्राबोर की सीमा पर उड़ीसा में हुई. इस मुठभेड़ में उड़ीसा पुलिस का एक जवान घायल हुआ है. ये पूरा मामला सुकमा की सीमा से सटे उड़ीसा के मल्कानगिरी जिले के जिनेलगुड़ा गांव के पास शबरी नदी का है.